सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर छोड़ प्रेमी के संग प्रेमिका फरार, बाद में चला मालूम युवक मानसिक रुप से बीमार, लड़की रह गई दंग
.jpeg)
पटना(PATNA): सोशल मीडिया पर परवान चढ़ी दोस्ती के बाद प्रेम कहानी अब थाने तक पहुंच गई. दरअसल एक युवती की एक युवक से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद प्रेमिका अपना घर छोड़ युवक के साथ फरार हो जाती है. ये तो आम बात है, लेकिन ये बड़ी बात है कि लड़की को पता ही नही था कि लड़के की मानसिक स्थित खराब हैं.
लड़का मानसिक रूप से बीमार है,सुनते ही लड़की की उड़ी होश
बता दें कि यह घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां युवती को एक युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया. इसके बाद वह अपने प्रेमी के पास मुजफ्फरपुर चली गई, लेकिन इस घटना के बाद युवती को कुछ देर बाद पता चलता है कि लड़के की दिमागी हालत खराब हैं. यह बात उस लड़की को तब पता चला जब लड़के के परिजनो ने उस युवती को बताया कि युवक मानसिक रुप से बीमार है, यह सुन लड़की के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई
लड़की के परिजनों ने किया था गुमशुदगी की शिकायत
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पटना कोतवाली थाना में की गई. इस बीच लड़की के मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिलती है. यह सुचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस शहर पहुंच कर एक मौहल्ले से लड़की को बरामद कर लिया और युवक को अपने साथ थाना ले गए.
जबरदस्ती सामान पैक कर मुजफ्फरपुर बुलाया गया
वहीं इस घटना के बारे में बताते हुए लड़की ने बताया कि इंस्टाग्राम पर 3 महीने पहले ही युवक से दोस्ती हुई थी फिर धीरे-धीरे बातचीत आगे बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गयी. लड़की ने बताया कि युवक की ओर से जबरदस्ती उसे सामान पैक कर मुजफ्फरपुर बुलाया गया, युवक का कहना था कि मुजफ्फरपुर आओ दोनों यहां पर शादी कर लेंगे, लेकिन समय रहते ही युवक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह मानसिक रूप से बीमार है. यह सुन युवती के होश उड़ गए और अब वह यह सब जानकर उससे शादी करना नहीं चाहती. लड़की ने बताया कि युवक ने झूठ बोलकर उसे बुलाया गया था इसकी सजा उसे मिलनी चाहिए.
परिजनों ने दिया थाने में सबूत
इस मामले पर युवक के परिजनों ने बताया कि लंबे समय से दिमाग के डॉक्टर से युवक की इलाज करवायी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही हमें खबर मिली की हमारे बेटे के साथ उसके रुम पर कोई लड़की आई हुई हैं. वैसे ही हम भागे दौड़े युवक के पास पहुंच कर लड़की को बताया कि यह मानसिक तौर पर बीमार हैं. वहीं इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा युवक की दिमागी हालत खराब होने का सबूत डॉक्टर का दवाई थाना में दिखाया गया. इस पूरी घटना के बाद कोतवाली थाना ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है. अब इस मामले के आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जाएगी.
4+