Bihar News : बंगाल की सीएम पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, किम जोन से की ममता बनर्जी की तुलना

पटना(PATNA): इन दिनों पश्चिम बंगाल का मुद्दा देश पर छाया हुआ है क्योंकि कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर पूरा देश में हंगामा मचा हुआ है. वहीं वहां के सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ लोग आक्रोश में हैं. इसी बीच ममता बनर्जी ने एक बयान दिया है जिसको लेकर फिर से राजनीति और गर्म हो गई है.
पश्चिम बंगाल जलेगा तो पूरा देश जलेगा-ममता बनर्जी
आपको बताएं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि पश्चिम बंगाल जलेगा तो पूरा देश जलेगा. अब इस बयान को लेकर दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर पलटवार किया है.
पढ़े मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को क्या कहा
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के नेता लालू यादव हो तेजस्वी यादव हो, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हो उन्हें बंगाल में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार नहीं दिखता है और यह लोग ममता बनर्जी के साथ दिखते हैं. यह टुकड़े-टुकड़े के गैंग वाले नेता बलात्कारियों के साथ हैं और बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी है. अपनी लोकप्रियता को खो चुकी हैं. इसलिए वह अब असंवैधानिक बात बोल रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना किम जोन से की है.
4+