टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया में लोग चाय के काफी शौकीन है. हर गली चौराहे पर आपको कुछ दिखे या ना दिखे मगर चाय की एक दुकान जरूर देखेगी. चाय के प्रेमी को देखते हुए बनाने वाले भी अलग-अलग वैरायटी के साथ मार्केट में आने लगे है. जिंजर चाय हो या जेग्री चाय नींबू चाय हो या सादी चाय सभी के अपने अलग-अलग दीवाने हैं. मगर ज़्यादार अदरक वाली चाय लोग बहुत पसंद करते हैं. इसका स्वाद बाकी चाय से काफी बेहतरीन है. मगर यह सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि आपके शरीर के लिए भी काफी सेहतमंद है. अदरक की चाय खांसी,जुकाम से लेकर सर्दियों में काफी काम आती है. यह आपके इम्यूनिटी को भी काफी बूस्ट करता है. अदरक की चाय ताजगी बनाए रखने में भी काफी लाभदायक है.
वजन कम करने में लाभदायक
अदरक की चाय आपके वजन को कम करने में काफी लाभदायक है. अदरक में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके भूख को कंट्रोल करता है. जिससे आप कम से कम खाना खाते हैं और फिर यह आपके डाइइट को भी काम करने में मदद करता है. अगर आप अदरक की चाय को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो यह जल्दी वजन घटाने के साथ वजन कंट्रोल करने में भी मदद करता है. वैसे कहा जाता है कि चाय पीने से वजन बढ़ता है मगर ऐसा नहीं है चाय से नहीं चाय में मौजूद चीनी से वजन बढ़ता है. इसके लिए जरूरी है कि आप चीनी की मात्रा कम से कम उपयोग करें.
शरीर के लिए काफी लाभदायक
अदरक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन कैल्शियम आयरन सभी तरह के विटामिंस मौजूद है. यह सभी तत्व आपके शरीर के लिए काफी लाभदायक है यह आप को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है.
इन चीजों में फायदेमंद
अदरक किसी एक चीज में नहीं बल्कि कई अलग-अलग चीजों में फायदेमंद है. यदि आपको बार-बार यूरिन आने की समस्या होती है तो आप दिन में दो बार अदरक की चाय जरूर पिए. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. वहीं सिर दर्द में भी काफी लाभ होता है. इससे जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए भी यह अदरक की चाय मददगार है. अदरक की चाय डाइजेशन भी काफी सही रहता है.
पाचन समस्या होगी दूर
आजकल के समय में खाने को लेकर लोग काफी लापरवाही करते हैं. लोग अब मार्केट में तला भुना खाना ज्यादा खाते हैं. ऐसे में ये तेल मसाले वाली चीज है आपकी पाचन में समस्या पैदा करती है. वही अदरक वाली चाय पीने से यह समस्या दूर हो सकती है. यह आपकी पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद है भोजन के जरिए शरीर में आता है उसे खत्म करने में मदद करता है.
इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, THE NEWS POST इनकी पुष्टि नहीं करता है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
4+