टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में अपराधियों का गुंडा गर्दी या मारपीट वाला वीडियों लगातार प्रकाश में आता है. लेकिन क्या हो जब अपकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी के द्वारा ही इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाए. ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि जमशेदपुर स्थित एनएच-11 के कोकपाड़ा टोल प्लाजा से एक ऐसा वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस अधिकारी द्वारा टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मी के साथ मारपीट की जा रही है. हालांकि वीडियों में यह साफ तौर पर नहीं दिख रहा है कि किस अधिकारी ने टोल कर्मी के साथ मारपीट की है. लेकिन भाजपा नेता एवं बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इस घटना का जिम्मेवार घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो को ठहराया है. बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने अपने ट्विटर (एक्स) पर सीसीटीवी वीडियो शेयर कर झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
क्या आपकी @JharkhandPolice वाली वर्दी ( या शायद वह भी नही है?) पहने इस व्यक्ति ( SDPO,Ghatshila) को खुलेआम गुंडागर्दी करने का अधिकार है? इसका चालान कटेगा या विभागीय कार्रवाई होगी ? NH 18 स्थित कोकपाडा टोल पर कार्यरत इस टोल कर्मचारी का कुसूर बस इतना था कि वीआईपी लेन में घुसती THAR… pic.twitter.com/yMjJXl6LaZ
— KunalSarangi O+ve (@KunalSarangi) November 29, 2023
4 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि टोलकर्मी एक थार गाड़ी को रोकते हैं जिस पर पोलिस का स्टिगर लगा हुआ होता है. गाड़ी रुकने के बाद टोलकर्मी और चालक के बीच कुछ बातचीत होती है, फिर दूसरी तरफ से एक व्यक्ति उतरकर टोलकर्मियों की तरफ आता है. जिसके बाद टोलकर्मियों और उस व्यक्ति के बीच कुछ बातचीत होती है. थोड़ी देर बातचीत होने के बाद गाड़ी से उतरा हुआ व्यक्ति 2 टोलकर्मियों को बारी-बारी से थप्पड़ मारता है. इस दौरान वहां मौजूद बाकी लोग बीच-बचाव का प्रयास करते हैं. कुछ देर बाद थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति वापस थार गाड़ी में सवार होता और चला जाता है. हालांकि टोलप्लाजा पर लगे सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो जाती है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी के द्वारा यह दावा किया जाता है कि थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो है. और पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.
कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट कर की जांच की मांग
कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लिखा कि "क्या आपकी झारखंड पुलिस वाली वर्दी (या शायद वह भी नहीं है) पहने इस व्यक्ति (एसडीपीओ, घाटशिला) को खुलेआम गुंडागर्दी करने का अधिकार है? इसका चालान कटेगा या विभागीय कार्रवाई होगी? एनएच-11 स्थित कोकपाड़ा टोल पर कार्यरत इस टोल कर्मचारी का कुसूर बस इतना था कि वीआईपी लेन में घुसती थार के चालक से इनसे आईडी मांग ली थी. उसके बाद गाड़ी से उतरकर उसे बेरहमी से कई बार मारने वाला यह व्यक्ति घाटशिला का डीएसपी है. गृह सचिव जी से आग्रह है कि विषय को देखें. जमशेदपुर पुलिस क्या आपके इस पदाधिकारी को अनुमति है कि आते-जाते किसी पर भी हाथ चला दे. इस एसडीपीओ की मेडिकल जांच होनी चाहिए. कि कहीं नशे में तो नहीं थे?"
द न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियों की पुष्टी नहीं करता. लेकिन वीडियों में जो दिख रहा है ऐसा वर्ताव एक पुलिस अधिकारी को शोभा नहीं देता. हालांकि अब देखना यह होगा की वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस के द्वारा क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.
4+