टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आपको बैंक में कोई काम है तो जल्द से जल्द उसे निपटा लें. क्योंकि जनवरी के आखिरी हफ्ते में 4 दिन बैंक बंद रहने वाला यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 30 और 31 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल बुलाया है. जिसके कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा महीने के अंतिम दिन छुट्टी भी है. इसी वजह से दो और दिन बैंक बंद रहेंगे इस तरह कुल 4 दिन बैंक बंद रहेंगे ऐसे में किसी को भी बैंकों में काम है तो वह जल्द से जल्द निपटा लें
30 जनवरी तक हो मांग पूरी
बता दे कि 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार है. इस कारण 2 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ 30 और 31 जनवरी को बैंक हड़ताल के कारण बंद रहेंगे. बैंक कर्मियों का कहना है कि यदि 30 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. जिससे आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये है मांग
बैंक यूनियंस का कहना है कि उनकी मांगों पर मैनेजमेंट की ओर से कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई. इसके कारण उन्होंने हड़ताल का फैसला किया है. उनकी मांग है कि पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन लागू करने, वेतन पुनरीक्षण और सभी संवर्ग में पर्याप्त भर्ती की जाए.
4+