TNP DESK: गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. बता दे गेल ने चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 तक है. उम्मीदवार गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 275 पदों को भरा जाएगा
जरूरी योग्यता
गेल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से इंजीनियरिंग केमिकल, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिकल एंड पावर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, या संबंधित क्षेत्र में बैचलर की डिग्री न्यूनतम 65% अंकों के साथ होनी चाहिए. हालांकि अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई है. इसके लिए आप जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा
आपको बता दे की सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए. जबकि ऑफिसर लेबोरेटरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष मांगी गई है. ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क देने होंगे. जबकि एससी एसटी पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
4+