टीएनपी डेस्क: हर किसी का जन्मदिन उसके लिए खास होता है. लोग बर्थडे पर्सन को स्पेशल फील कराने के लिए कई तरह की पार्टी भी ऑर्गेनाइज करते हैं और सरप्राइज देते हैं. लेकिन जब सरप्राइज खतरनाक हो जाए तो जश्न का मजा पूरा किरकिरा हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोस्तों की मस्ती एक बर्थडे बॉय को काफी भारी पड़ गया. आईए जानते हैं पूरा मामला.....
सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उसके दोस्तों ने ऐसा मजाक किया कि उसकी जान पर बन आयी. वीडियो में दिखाया गया है कि बर्थडे बॉय खुशी-खुशी केक काटने की तैयारी कर रहा है. उसके दोस्तों ने उसके लिए काफी साथ सजावट भी की है. केक पर स्पार्कल कैंडल लगा होता है लेकिन जैसे ही कैंडल को जलाया जाता है उससे आग के फ़व्वारे निकलते हैं. इससे बर्थडे बॉय डरकर थोड़ा पीछे हटता है .लेकिन इतने में ही स्पार्कल कैंडल के बुझते ही केक में छुपाया गया बम फट गया. धमाके के बाद केक के चीथड़ा उड़ गया और बर्थडे बॉय के कमरे के कोने कोने में केक फैल गया. इसके बाद बर्थडे बॉय कमरे में सहम कर बैठ जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे @_fanny_xyz अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
लोगों ने की काफ़ी आलोचना
वहीं लोगों ने वीडियो पर जमकर आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे मजाक से किसी की जान जा सकती है." दूसरे ने कहा, "मस्ती और मजाक में फर्क करना सीखिए." किसी ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "बधाई हो, बर्थडे अच्छे से मन गया." ऐसे जानलेवा मजाक से न सिर्फ दुर्घटनाएं हो सकती हैं बल्कि दोस्ती में दरार भी आ सकती है.
4+