देवघर (DEOGHAR) : झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलने में देरी होने का साइड इफेक्ट यह है कि अब इसके नाम से साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल तरीके से ठग रहे है. साइबर अपराधी अपने आप को सरकारी पदाधिकारी बन अब महिलाओं को रेंडमली फ़ोन कर अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा कर उनसे जरूरी जानकारी ले लेते थे फिर उनके खाते में बची हुई राशि को हड़प लेते थे. इसके अलावा किसान समृद्धि योजना का लाभ पुरुषों को दिलाने का लालच देते हुए उनसे भी ठगी कर लेते थे.
इस थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी और ये हुआ बरामद
देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त जानकारी के बाद साइबर थाना की पुलिस ने कुंडा और जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान एक वांछित सहित 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये अपराधी मधुपुर,कुंडा, मोहनपुर, पथरौल, करौं और सारठ थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से 17 मोबाइल और 23 सीम बरामद की है. पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल नम्बर की जांच की गई तो इनमें से 11 मोबाइल के विरुद्ध प्रतिबिंब ऐप पर ऑनलाइन शिकायत मिली है. गिरफ्तार श्याम सुंदर दास के खिलाफ साइबर थाना में पहले से मामला दर्ज है. पुलिस ने सभी से कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
देवघर पुलिस द्वारा आम जनता से ये है अपील
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+