- Trending
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू कश्मीर से चार जवान के शहीद होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. ये घटना सेना की गाड़ी में अचानक आग लगने से हुई है. यह हादसा पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे के भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है. घटना के बाद आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए हैं. वहीं उच्च अधिकारियों को सूचना मिलते ही वो रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है की आर्मी की टीम कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुँच जाएगी. आगे के अपडेट के लिए जुड़े रहिए
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

