टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इसमें भी रील्स बनाने का ट्रेंड भी खूब चला हुआ है. अपने फैन फलोवर्स को मेंटेन रखने की एक जिम्मेदारी ऐसी है कि इस आभासी दुनिया में व्यक्ति को मजबूती से जकड़ कर रखा है. इसी क्रम में रील्स बनाना और गाने पर ठुमके लगाना अयोध्या की चार महिला कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया. बता दें इन दिनों ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय…’ गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. लोग इस पर खूब रील्स बना रहे हैं. इनमें से कई रील्स खूब वायरल भी हुई हैं. लेकिन इस गाने पर यूपी की 4 महिला कांस्टेबल को थिरकना और रील्स बनाना इतना भारी पड़ गया कि इनके रील्स वायरल होने के बाद इन्हें सीधा सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें ये चारों महिला कॉन्स्टेबल यूपी के अयोध्या जिले के राम मंदिर में तैनात थी. सूत्रों अनुसार अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि महिला पुलिस कांस्टेबलों को यहां राम जन्मभूमि स्थल पर सुरक्षा के तौर पर तैनात किया गया था. इसी दौरान ये चारों रील्स बनाने लगी और पतली कमरिया पर थिरकने लगी. अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में चारों निलंबित कांस्टेबल वर्दी में नहीं थीं. इस वायरल वीडियो में 3 महिला कांस्टेबल दिखाई दे रही हैं. जबकी चौथी महिला कांस्टेबल वीडियो बना रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 महिला पुलिसकर्मी डांस कर रही हैं. डांस कर रही पुलिसकर्मियों के गले में आई कार्ड भी टंगा हुआ है. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित एक स्थान पर ही ये वीडियो बनाया गया है. चारों की तैनाती यहीं की गई थी. वहीं SSP मुनिराज ने गुरुवार को अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया. बता दें एसएसपी मुनिराज ने महिला सिपाहियों को ड्यूटी पॉइंट पर मनोरंजन करने और ड्यूटी को गंभीरता से न लेने पर लाइनहाजिर करने के बाद अब सभी को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में अस्थायी रामलला मंदिर के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है.
4+