रांची(RANCHI): ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को दुनिया के सभी देशों से बधाइयां मिल रही हैं. भारतीय मूल के रहने वाले ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने से कुछ अधिक ही अपेक्षाएं विश्व बिरादरी के नेताओं को हो रही है.
कई विषयों पर भारत और ब्रिटेन एक साथ मिलकर काम करेंगे
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी है उन्होंने पत्र लिखकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध और मजबूत होंगे दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार में और वृद्धि होगी वैश्विक शांति और विकास के कई विषयों पर भारत और ब्रिटेन एक साथ मिलकर काम करेंगे. सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि आज विश्व में कई ऐसे विषय हैं जिन पर काम करने की जरूरत है. ब्रिटेन का भारत के साथ पुराना रिश्ता रहा है शिक्षा तकनीक के क्षेत्र में दोनों देश काम करते रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा.
4+