रांची (RANCHI) : भाजपा के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर कमेंट किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हार पर इरफान अंसारी पर कमेंट करते हुए भानु प्रताप शाही ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें खोज रहे हैं. मालूम हो कि इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ पर कमेंट करते हुए कहा था कि उन्हें चुप रहना चाहिए नहीं तो कांके के मानसिक आरोग्य संस्थान में भर्ती करा दिया जाएगा. इरफान अंसारी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. हुसैनाबाद से पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कुछ इसी अंदाज में इरफान अंसारी पर कमेंट किया है. उनसे जय श्री राम कहने को कहा है.
4+