PATNA: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में सुशील कुमार मोदी ने सोमवार की देर शाम आखिरी सांसे ली. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. अभी से कुछ महीनों पहले सुशील मोदी ने खुद ट्वीट करके सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी की वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है. उनके निधन पर सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने शोक प्रकट करते हुए लिखा अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!
देश ने खोया एक प्रखर वक्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि हमने एक संघर्ष और आंदोलन का साथी को खो दिया है. इनकी कमी हमेशा महसूस करूंगा.लालू जी ने कहा कि सन 1974 के आंदोलन में हम दोनों साथ में संघर्ष और आंदोलन करके अपनी पहचान बनाए थे साथ ही हमारे साथ छात्र आंदोलन में हमारी टीम के सदस्य थे.
राजद के इन सभी नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की
उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी , नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉ मीसा भारती , राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी,श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री श्याम रजक , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद के अन्य नेताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है और इनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी ,देश ने एक प्रखर वक्ता और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाने वाला नेता खो दिया है. साथ ही नेताओं ने उनके परिवार के प्रति हमदर्दी जाहिर की और कहा कि ईश्वर उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे.
4+