टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी की बेटी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ अस्पताल गई हैं.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गांधी श्वसन संक्रमण से पीड़ित हैं. बताया गया कि सोनिया गांधी मंगलवार से अस्वस्थ हैं. यही वजह है कि उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका पार्टी की चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में सात किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली लौट आए थे. भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार शाम को अपने उत्तर प्रदेश चरण में प्रवेश किया है.
कांग्रेस नेता ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
वहीं कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गांधी के अस्पताल में भर्ती होने पर दुख व्यक्त किया और उनके "शीघ्र स्वस्थ होने और स्वस्थ वापसी" की कामना की. उन्होंने कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और स्वस्थ वापसी की कामना करता हूं.
यूपी में है भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह 6 बजे यूपी के बागपत जिले के मवीकलां से वहां रात रुकने के बाद फिर से शुरू हुई. कड़ाके की ठंड के बावजूद हरियाणा और दिल्ली में पूरी यात्रा के दौरान सफेद टी-शर्ट में नजर आने वाले राहुल को आज सुबह मार्च में घूमते हुए देखा गया. इस बीच यात्रा फिर से शुरू होने के बाद प्रियंका अपने भाई के साथ शामिल नहीं हुईं. लेकिन कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उनके दोपहर तक वापस आने की उम्मीद है.
लगातार बीमार चल रही हैं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी पिछले साल कोविड -19 से संक्रमित होने के बाद से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले गर्दन की जांच के लिए विदेश यात्रा की थी. वह कर्नाटक के मांड्या में 'भारत जोड़ो यात्रा' में भी शामिल हुईं थी और बाद में उन्हें दिल्ली में राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के साथ देखा गया. भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में पहली बार था जब पूरा गांधी परिवार कांग्रेस के सबसे बड़े सार्वजनिक आउटरीच आंदोलन के लिए एक साथ आया था.
4+