पटना(PATNA)- बिहार और देश की राजनीति में लालू यादव का जलबा आज भी कायम है, अपनी लम्बी बीमारी और सियासी गलियारे से दूरी के बावजूद भी वह सुर्खियों के मामले में समकालीन राजनेताओं को चुनौती देते नजर आते हैं. उनकी एक अदा पर आज भी हजारों की भीड़ जुट जाती है, मौका चाहे जो भी हो, लेकिन यदि लालू उस कार्यक्रम का हिस्सा है, तो निश्चित रुप से उस कार्यक्रम की सुर्खियां लालू के नाम होगी.
कुछ ऐसा ही हुआ राजधानी पटना में, लम्बे अर्से से बिहार और राजधानी वासियों से दूर रहे लालू को अचानक से कुल्फी खाने का विचार आया, और तुंरत उन्होंने अपने प्रिय दोस्त शिवानंद तिवारी को याद किया, शिवानंद के आते ही दोनों एक बेहद खूबसूरत रथ पर सवार हुए और निकल पड़े पटना मरीन ड्राइव की ओर.
अब बारी लोगों को चौंकने की थी, जैसे ही लोगों ने देखा कि उनके बीच कुल्फी का आनन्द ले रहा है शख्स कोई और नहीं लालू यादव हैं, उनके चारों तरफ भीड़ जुट गयी, मोबाइल के कैमरे चमक उठें, लालू के साथ तस्वीर खिंचाने की होड़ मच गयी. यह नजारे करीबन बीस से पच्चीस मिनट तक रहा, उसके बाद लोगों को हाथ हिला विदाई का संदेश देते हुए लालू निकल पड़ें. हालांकि दावा किया जा रहा है कि लालू यादव पटना मरीन ड्राइव के दूसरे फेज के निर्माण कार्य को देखने गये थें.
यहां याद रहे कि खुद नीतीश कुमार भी मरीन ड्राइव को पटना का बेहद खूबसूरत स्थल बतातें है, उनका दावा है कि जब इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा तो यहां सैलानियों की भीड़ जुटेगी, इसके निर्माण कार्य की समीक्षा खुद नीतीश कुमार भी करते रहते हैं, अभी इसके दूसरे फेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, दावा किया जाता है कि दूसरे फेज का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
4+