आरा(ARRAH): बिहार की राजनीति में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. नीतीश कुमार की पार्टी JDU में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. अभी कुछ दिन पहले ही उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ नई पार्टी बना ली. वहीं अब आरा से पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू को टाटा बाय- बाय बोल दिया. मीना सिंह ने अपने इस्तीफे का कारण JDU का राजद के साथ गठबंधन बताया है.
मीना सिंह ने अपने इस्तीफे में क्या कहा
जेडीयू के पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि आज मैं जेडीयू से इस्तीफा दे रही हूं. मैं जेडीयू से अलग नहीं होना चाहती थी लेकिन नीतीश कुमार जंगलराज के युवराज से गठबंधन किया है इससे जनता डरी हुई है. उन्होंने कहा मेरे पति कांग्रेस से जुड़े हुए थे लेकिन उनकी असामयिक मौत के बाद हम जदयू से जुड़े. लेकिन JDU हमको भूल गई. हम लगातार उन्हें मदद करते रहे हैं ,जब से महागठबंधन की सरकार बनी है अपराध में बढ़ोतरी हुई है. खास वर्ग को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन नीतीश जी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. नीतीश कुमार ने जब तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तब से मन विचलित है. लगता है जंगलराज के युवराज से समझौता कर लिए हैं. हम कहां से चुनाव लडेंगे यह जानता से बात कर के फैसला लेंगे. मेरे साथ मेरे बहुत समर्थक इस्तीफा दे रहे हैं.आने वाले समय में हमारे आरा से 90%समर्थक जेडीयू छोड़ देंगे.
कौन हैं मीना सिंह
बिहार की राजनीति में मीना सिंह एक अहम चहरा है. मीना सिंह ने साल 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा और आरा से चुनाव जीतकर वह सांसद बनीं. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मीना सिंह के पति दिवंगत अजीत सिंह बिक्रमगंज से सांसद रह चुके हैं. पति अजीत सिंह के निधन के बाद मीना सिंह ने साल 2008 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.
4+