वनभूमि से अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमला, पथराव में चार घायल, पेट्रोल छिड़ककर पोकलेन जलाने का प्रयास

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के अडरा जंगल में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चार वनरक्षी घायल हो गए. घायल वनरक्षी नीतीश कुमार मेहता, गोपी पासवान, गृह रक्षा वाहिनी अनिल ठाकुर, दैनिक वनकर्मी त्रृषभ पांडेय का प्रारंभिक इलाज निजी चिकित्सक के पास कराया गया.
बताया जाता है कि मंगलवार को वन विभाग की टीम अडरा जंगल में प्रस्तावित वनरोपण कार्य को लेकर ट्रेंच खुदाई करने पहुंची थी. इसी दौरान गांव के ही लोग उक्त जमीन को अपना बताते हुए वनकर्मियों पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन सरकार द्वारा भूदान में दी गई है. जबकि वन विभाग के अनुसार वह जमीन वन विभाग का है. सरकार द्वारा उन्हें दी गई जमीन वन सीमा क्षेत्र के बाहर है. वन विभाग इस बाबत पिछले कई माह से सर्वे कर जंगल क्षेत्र को चिन्हित करते हुए वनरोपण कार्य करने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. इस बाबत वनरक्षी नीतीश कुमार मेहता के शिकायत पर कटकमदाग थाना में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें राजू राम, दिलेश्वर राम, सीता राम तीनों के पिता ननकू राम, विजय राम पिता जीवलाल राम, महावीर राम पिता तितलियां राम के अलावा 10 अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
4+