टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अर्जेंटीना के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डेनियल फिल्मस से मुलाकात की. इस दौरान अर्जेंटीना के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डेनियल फिल्मस ने एस जयशंकर को अर्जेन्टीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी की 10 नंबर की जर्सी भेंट की. मंत्रियों ने बैठक के दौरान परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, डिजिटल, रक्षा और जैव प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. जयशंकर ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग को प्रोत्साहित करने और व्यापार, निवेश और सहयोग के लिए एक उदाहरण के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा और कहा कि “अर्जेंटीना के एसएंडटी और इनोवेशन मंत्री @FilmusDaniel से मिलकर खुशी हुई. परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, डिजिटल, रक्षा और जैव प्रौद्योगिकी में हमारे सहयोग पर चर्चा की. व्यापार, निवेश और सहयोग का विस्तार करने और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के उदाहरण के रूप में कार्य करने की क्षमता को रेखांकित किया".
जयशंकर ने पिछले साल अगस्त में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से भी मुलाकात की थी
इससे पहले जयशंकर ने पिछले साल अगस्त में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से भी मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने बैठक में व्यापार स्तर को अधिक महत्वाकांक्षी और टिकाऊ स्तरों तक बढ़ाने सहित द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के बारे में बात की.उन्होंने अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मस्सा से भी मुलाकात की, और वे भारत के आर्थिक सहयोग के विस्तार पर उनके आशावादी दृष्टिकोण से प्रभावित हुए. उस दौरान भारत ने अर्जेंटीना की वायु सेना के लिए भारत में निर्मित तेजस लड़ाकू विमान की अर्जेंटीना की इच्छा को भी स्वीकार किया था. दोनों पक्षों ने अतिरिक्त समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर करके अपने सहयोग का दायरा बढ़ाने पर भी विचार किया था.
तेजस ने किया आकर्षित
लड़ाकू विमानों पर बातचीत मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस सहित कई देशों द्वारा मेड इन इंडिया जेट तेजस में रुचि दिखाने के बाद हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय विमान ने अपनी आसानी से निपटने, बेहतर उड़ान क्षमता और गतिशीलता के कारण कई देशों का ध्यान आकर्षित किया है. भारतीय वायु सेना अपनी क्षमताओं में सुधार करके स्वदेशी एलसीए तेजस लड़ाकू विमान के विकास को मजबूती से प्रोत्साहित कर रही है. फ्रांसीसी निर्मित हैमर एयर-टू-ग्राउंड स्टैंड-ऑफ मिसाइल और स्वदेशी एस्ट्रा एयर-टू-एयर मिसाइलों को हाल ही में भारतीय वायु सेना द्वारा तेजस में जोड़ा गया था.
4+