बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के उत्पाद पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से तथा खेत में रखें हुए 200 से अधिक विदेशी शराब का कार्टून बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कैथी गांव के पास विदेशी शराब से भरी एक ट्रक लेकर जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर जब उस जगह छापेमारी करने के लिए टीम पहुंची तो चंदपुरा के पास एक ट्रक खड़ा था. तभी उसकी तलाशी ली गई तो उसमें लहसुन से भरा हुआ एक ट्रक खड़ी मिली, तकरीबन 200 से अधिक विदेशी शराब का कार्टून रखा हुआ था. फिलहाल उत्पाद पुलिस अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने ट्रक को जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जाता है कि शराब की कीमत बाजार मुल्य से 15 लाख से अधिक बताई जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद विदेशी शराब की गिनती नहीं हुई है, खबर लिखे जाने तक. बरामद विदेशी शराब के साथ ट्रक मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.
4+