टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विकसित देश में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां खुलेआम गोलीबारी में लोगों की मौत हुई है औऱ कई लोग घायल भी हुए हैं. बता दें कि अमेरिका में इस प्रकार की घटना लगातार हो रही है. लगभग हर सप्ताह सार्वजनिक स्थल पर गोलीबारी की घटना सुनने को आ रही है. फिलहाल ताजा मामला कैंसास टाउन में हुआ है.
घायल लोगों का मेडिकल में चल रहा इलाज
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक बार फिर से यह गोलीबारी हुई है. शनिवार की देर रात हुई गोलीबारी में 2 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है वहीं 9 लोग घायल हुए हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मरने वालों में सारे युवा हैं,जिनकी उम्र 15 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. मरने वाले युवा स्टूडेंट हैं जो उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे. घायल लोगों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है.
अब तक अमेरिका में 17 स्थानों पर खुलेआम हुई है गोलीबारी
हम आपको बता दें कि साल 2023 में अब तक अमेरिका के विभिन्न राज्यों में 17 स्थानों पर खुलेआम गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें मरने वालों की संख्या 88 है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से और भी यह मांग उठ रही है कि अमेरिका में खुलेआम हथियारों की बिक्री पर नियंत्रण लगाया जाए. अमेरिका की जो बाइडन सरकार ने कई बार कहा है कि एक कानून बनाने की जरूरत है ताकि खुलेआम हथियारों की बिक्री पर आवश्यक प्रतिबंध लगाया जा सके.
4+