रांची (RANCHI): झारखंड की राजनीति से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने वित्त मंत्री से मिलने और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
बताते चलें कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें कल ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वे ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. निशीथ कुमार के परामर्श और निगरानी रखे गए थे. उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया, जिसमें हल्का संक्रमण पाया गया. बता दें कि राधकृष्ण किशोर मधुमेह से भी पीड़ित हैं. अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
4+