पटना(PATNA): शहर के फुलवारी शरीफ में भयंकर हादसा हुआ, जहां टेम्पो पर ताड़ का पेड़ गिर गया. इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से एक को घायल अवस्था में स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. दरअसल, उस ऑटो को रिजर्व कर परिजन पटना एक मरीज को दिखाने लाए थे और किसी कारण से वे वहां से लौट रहे थे. वहीं, फुलवारी से अनिसाबाद जाने के क्रम में ही महावीर कैंसर संस्थान के पास बने डंपिंग यार्ड के पास ताड़ का पेड़ गिर गया, जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह घायल हो गया.
2 घंटे बाद पुलिस की टीम पहुंची
घायल व्यक्ति को स्थानीय लोग के द्वारा निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि मृतक के परिजन लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थें लेकिन कोई भी मदद को तैयार नहीं हुआ. घटना के घंटों बाद भी स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना में घायल छोटी बच्ची की भी हालत खराब है, जिसे स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे रखा था. मरीज के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और आनन-फानन में क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क के किनारे स्थानीय लोगों के द्वारा करवाया गया है.
4+