किसान के बेटे को फेसबुक ने दिया 1.8 करोड़ का ऑफर, कहां करेंगे नौकरी , जानिए इस खबर में


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रतिभावान लोगों के लिए हर परिस्थिति अनुकूल होती है. मेहनत और लगन से कोई भी काम मुमकिन है. ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली है पश्चिम बंगाल में. यहां के एक किसान के बेटे को सोशल मीडिया के फेसबुक ने 1.8 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर दिया है. सितंबर माह में वह लंदन में नौकरी ज्वाइन कर लेंगे. छात्र का नाम विशाख मंडल है.वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के रहने वाला है. उनके पिता किसान हैं जबकि मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं.
फेसबुक ने 1.8 करोड़ सालाना का ऑफर दिया
विशाख मंडल अपनी प्रतिभा की वजह से पश्चिम बंगाल के टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटी जादवपुर में कंप्यूटर साइंस के चौथे वर्ष के छात्र हैं. उन्हें इसके पहले गूगल और अमेजॉन से भी ऑफर मिला था , लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और फेसबुक के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. विशाख मंडल ने बताया कि उसे पिछले सप्ताह नौकरी का ऑफर मिला. पिछले दो साल में कोरोना के समय मुझे कई संस्थाओं में इंटर्नशिप करने और अपने करिकुलम स्टडीज के बाहर नॉलेज इकट्ठा करने का मौका मिला था. इससे मुझे इंटरव्यू क्रैक करने में काफी मदद मिली. उन्होंने बताया फेसबुक ने 1.8 करोड़ सालाना का ऑफर दिया है. यह गूगल और अमेजन के ऑफर से बहुत बड़ा है. इसीलिए मैंने फेसबुक ज्वाइन करने का निर्णय लिया है.
विशाख मंडल की मां शिवानी ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि बेटे को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक में इतना बढ़िया ऑफर मिला. विशाख बचपन से ही मेधावी था और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में शानदार प्रदर्शन के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शानदार रैंक हासिल करने के बाद उसे जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला था. विशाख ने बताया कि वह इनोवेटिव कार्य में विश्वास रखता है.
4+