बाजार में बेचे जा रहे ब्रांडेड कंपनी के नकली बल्ब, हुआ खुलासा


पटना(PATNA): राजधानी पटना में ब्रांडेड कंपनी के नकली बल्ब के कारोबार का खुलासा हुआ है. पटना सिटी में धड़ल्ले से ब्रांडेड कंपनियों के नकली बल्ब बेचे जा रहे थे. जिसे कंपनी के आदमी ने पकड़ा और इसकी सूचना तुरंत लोकल थाने को दी.
ओरिएंट के थे डुप्लिकेट बल्ब
दरअसल, जयंता ग्रुप कोलकाता की कंपनी के ओरिएंट बल्ब आते हैं. इसी का डुप्लिकेट बल्ब विनोद जायसवाल बना रहे थे. रविवार को कंपनी के डायरेक्टर कम पार्टनर मनीष गुप्ता ने बायपास थाना इलाके के बेगमपुर पार पोखरा के पास एक ट्रक, जिसमें डुप्लिकेट ओरियंट बल्ब लोडेड था, उसे पकड़ा. इसके बाद बायपास थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लोडेड ट्रक को जब्त कर लिया और थाने ले गई. जयंता ग्रुप के डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि विनोद जायसवाल कई वर्षों से ओरियट ब्रांड का डुप्लिकेट बल्ब बना रहा था. इसकी जानकारी बायपास थाना के थाना प्रभारी को दी गई है۔ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है۔
4+