Arunachal Pradesh Election Results: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर, जानिए वजह

टीएनपी डेस्क: पूर्वोत्तर के प्रदेश अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का भी चुनाव हुआ था.वहां रविवार यानी 2 जून को मतगणना हो रही है.मतगणना के रुझान के अनुसार भाजपा जबरदस्त जीत की ओर अग्रसर है. अरुणाचल विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. ताजा रुझान के अनुसार भाजपा 43 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना के रुझान के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में NPEP को 6 और अन्य को 9 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. हम आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 10 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध पहले ही चुने जा चुके हैं. यानी अरुणाचल प्रदेश में 50 सीटों पर मतगणना जारी है. अरुणाचल प्रदेश में विधायक दल की बैठक संभवत कल बुलाई जाएगी. विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी इसमें शामिल होंगे. सिक्किम विधानसभा के लिए भी चुनाव हुआ जिसमें सत्तारूढ़ दल एसकेएम को जबर्दस्त बहुमत मिल रहा है.सिक्किम विधानसभा में कुल 30 सीटें हैं जिनमें रूलिंग दल एसकेएम ( सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा) दूसरी बार सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है. अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है.
4+