टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पबजी खेलकर प्यार में पड़ी पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर भारत में रह रही है. प्यार के खातिर तमाम तरह की मुश्किलें झेल रही सीमा और सचिन साथ-साथ जिंदगी बिताने को लेकर बेकरार तो है. लेकिन, आरोपों की तोहतम से सीमा परेशान-परेशान है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तंगहाली में सीमा और सचिन की जिंदगी गुजर रही है. दाने-दाने को मोहताज बताए जा रहें है. फिलहाल जांच एजेंसियां उनके पीछे लगी हुई है और जांच अभी भी जारी है.
राजनीति में सीमा को होगी एंट्री !
जिंदगी के तल्ख इम्तहान में फंसी सीमा के लिए मुसीबतों की फेहरिश्त सामने खडी है, तो हिन्दुस्तान में मौके भी खूब मिल रहे हैं . सीमा के दामन में शोहरत भी लिपटी हुई है. उसे कुछ दिन पहले फिल्मों का ऑफर मिला था, अब सीमा को राजनीति में भी आजमाईश का मौका एक पार्टी दे रही है. जिसका नाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया है औऱ जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठवाले हैं, जो मोदी सरकार यानि एनडीए गठबंधन में शामिल है. रिपब्लिकन पार्टी ने सीमा हैदर को खुले तौर पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाने का ऑफर दिया है.
आरपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने बताया कि सीमा हैदरको जांच एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी है. अगर उन्हें भारतीय नागरिकता मिल जाती है. तो फिर उनकी पार्टी सीमा हैदर को शामिल करने के लिए तैयार है.
नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा
सीमा हैदार पाकिस्तान के करांची शहर की रहने वाली है. ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते सचिन से मुलाकात हुई थी. इसके बाद इन दोनों के बीच प्यार हो गया. सीमा ने नेपाल रास्ते सरहद पार भारत में दाखिल हुई थी. जब इसका खुलासा हुआ तो पूरे देश में सीमा हैदर औऱ सचिन की चर्चा होने लगी . देश ही नहीं विदेश में भी दोनों कपल के बारे में खूब बाते और चर्चा गर्म है. अभी तक इसकी बाते मीडिया में खूब हो रही है. हालांकि, आज सीमा हैदर किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
4+