जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, जानिए विस्तार से

टीएनपी डेस्क : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से यह खबर है.यहां पर 27 मार्च सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी.सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच इस मुठभेड़ में ताजा अपडेट यह है कि पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को हीरानगर सेक्टर में भी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.परंतु आतंकवादी भागने में सफल रह गए थे.
जानकारी के बाद ऑपरेशन हुआ शुरू
पुलिस को जानकारी मिली कि जम्मू कश्मीर के राज बाग की घाटी में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की गतिविधि को दिखा.उसके बाद से ऑपरेशन शुरू किया गया.पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. राज्य के पुलिस महानिदेशक के अनुसार इस ऑपरेशन में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया.राज्य के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और आईजी पुलिस भीमसेन टूटी के सहयोग से इस ऑपरेशन को चलाया गया. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, एनजीएस और बीएसएफ के जवान भी साथ थे. जम्मू कश्मीर पुलिस इसका नेतृत्व कर रही थी. ताजा जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन में कई अत्याधुनिक हथियार मिले हैं. बुलेट प्रूफ जैकेट, ट्रैकसूट, हैंड ग्रेनेड मैगजीन बरामद किए गए.
4+