चाईबासा (CHAIBASA) : झारखंड के चाईबासा इलाकों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवान एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ता की तलाशी के लिए टोंटो थानाक्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे. उसी दौरान सुरक्षाबलों औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान शहिद हो गये. वही, एक जवान का इलाज चल रहा है.
भाग गये नक्सली
बता ते चले कि कॉन्स्टेबल सुशांत को पैर मेंगोली लगी है. जबकि, हवलदार मुन्ना को सीने में गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान ही एक जवान का निधन हो गया. सुरक्षाबलों द्वारा भारी पड़ता देख सभी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के लिए अभी जंगल में सर्च अभियान चला करे है. आपकों बता दें कि टोंटो थाना क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित एरिया है. जहां नक्सलियों ने कई सारे घटनाओं को अंजाम दिया है.
4+