टीएनपी डेस्क: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ने अभी हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में कॉन्सर्ट किया. जयपुर में आयोजित कॉन्सर्ट ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ में सोनू निगम को सुनने के लिए देश-विदेश से कई फैंस आए. कॉन्सर्ट एकदम धमाकेदार रहा. फैंस ने कॉन्सर्ट खूब इन्जॉय किया. लेकिन कॉन्सर्ट खत्म होने पर सिंगर सोनू निगम गुस्से में दिखाई दिए. सोनू निगम इतने गुस्से में थे कि उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर ही निकाल दी. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कॉन्सर्ट जब अच्छा हुआ तो फिर सिंगर नाराज क्यों थे. हर बार कि तरह इस बार भी शायद फैंस के बर्ताव को लेकर ही गुस्सा होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है इस बार सिंगर फैंस पर नहीं बल्कि नेताओं से नाराज हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि, ‘या तो आओ मत और आओ तो जाओ मत...’
आप कद्र नहीं करेंगे तो कौन करेगा
दरअसल, कॉन्सर्ट में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सहित कई नेता मौजूद थे. लेकिन इस दौरान सीएम कुछ काम के कारण कॉन्सर्ट से सीएम जाने लगे. वहीं, सीएम को जाता देख डिप्टी सीएम और बाकी के नेता भी कॉन्सर्ट से निकलने गए. कॉन्सर्ट ऐसे बीच में छोड़ कर जाने वाली बात सिंगर को बुरी लग गई और सोशल मीडिया पर अपनी नारजगी बयां की. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सिंगर सोनू निगम ने कहा कि, ‘अभी जयपुर से मैं एक कॉन्सर्ट खत्म करके आ रहा हूं. कॉन्सर्ट काफी अच्छा था और बड़ी-बड़ी हस्तियां भी पहुंची हुई थी. इस कॉन्सर्ट में मुख्यमंत्री से लेकर यूथ और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे. लेकिन एक बात मुझे अच्छी नहीं लगी. मैनें देखा बीच कॉन्सर्ट से ही मुख्यमंत्री जाने लगे और उनके साथ-साथ बाक़ी नेता भी उठ के जाने लगे गए. ऐसे में मैं देश के सारे नेताओं से एक बात कहना चाहता हूं कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट व कला की कद्र नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग कैसे करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि, मैनें बाहर विदेश में भी कई कॉन्सर्ट किए हैं. अमेरिका के कॉन्सर्ट में भी वहां के प्रेसीडेंट आए लेकिन वे बीच कॉन्सर्ट से उठ कर नहीं जाते या फिर जरूरी हो तो बता कर जाते हैं. ऐसे में मैं भी सारे नेताओं से यही निवेदन करता हूं कि अगर आप भी किसी कॉन्सर्ट में जाए तो और आप लोगों को बीच कॉन्सर्ट में जाना होता है तो पहले ही चले जाया करो या फिर आया ही ना करो. अगर कोई ऐसे बीच में कॉन्सर्ट छोड़ कर जाता है तो यह किसी भी आर्टिस्ट के लिए बेइज़्ज़ती होती है. साथ ही यह कला और देवी सरस्वती का अपमान है.
4+