रांची (TNP Desk) : कथित जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि ईडी अब हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठकार पूछताछ करने वाली है. बताया जाता है कि ईडी आज निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों की रिमांड पर लेगी. भानु प्रताप प्रसाद ने जमीन घोटाले मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का नाम लिया था. इसलिए ईडी अब दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने वाली है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ लगातार जारी
बताया जाता है कि हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने भानु प्रताप के सहयोग से प्रतिबंधित श्रेणी की 8.5 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश की. उस समय जमीन की चारदीवारी भी करवा दी गई. अब निलंबित राजस्व उप निरीक्षक से ईडी उक्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराएगी. वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की लगातार पूछताछ जारी है.
5 दिनों की रिमांड पर हैं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि कथित जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी को 5 दिनों की रिमांड मिली है. अगर इस अवधि में पूछताछ पूरी नहीं होती है तो रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए ईडी फिर से कोर्ट से आग्रह कर सकती है.
पिंटू सहित इनसे भी जल्द ही पूछताछ करेगी ईडी
बताया जाता है कि इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, पीपीएस उदय शंकर, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार से जल्द ही ईडी समन भेजकर पूछताछ करेगी. ईडी ने कथित जमीन घोटाले मामले में अब तक 15 लोगों को जेल भेज चुकी है. अब देखना होगा कि इस मामले में अब कितने लोग गिरफ्तार होंगे.
4+