रांची(RANCHI) : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी को लेकर ईडी की टीम पीएमएलए कोर्ट पहुंच गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को कोर्ट पहुंचाया गया. बताया जाता है कि हेमंत सोरेन की पेशी के दौरान ईडी कोर्ट से 14 दिनों के रिमांड की मांग कर सकती है.
जगह-जगह पुलिस अलर्ट
ट्रैफिक रुट को लेकर ट्रैफिक को अलर्ट रखा गया है. हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी के पहले रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन चंदन सिन्हा ईडी की स्पेशल कोर्ट पहुंच गए है. हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेशी को लेकर रुट तैयार कर लिए गए हैं इसके तहत उन्हें, हिनू चौक से बिरसा चौक, डिबडीह, अरगोड़ा चौक से होते हुए हरमू चौक, शाहजानंद चौक से होते हुए रातू रोड से होकर कोर्ट ले जाने की तैयारी है.
कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि हेमंत सोरेन को सीएम आवास में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. इससे पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गई. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कथित जमीन घोटाला मामले में हुई है. इससे पहले 14 आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+