रांची(RANCHI) - पिछले समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने के बाद सीएम हेमंत के नाम यह दूसरा समन आया है, और उन्हें 24 अगस्त को स्थानीय कार्यालय के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.
यहां याद रहे कि पिछले समन में सीएम हेमंत को 14 अगस्त को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन तब सीएम हेमंत ने पलटवार करते हुए बेहद सख्त शब्दों में ईडी को अपना समन वापस लेने को कहा था, उनके जवाब से साफ था कि सीएम हेमंत ईडी के साथ दो-दो हाथ करने की रणनीति पर चलने की सोच रहे हैं. उन्होंने लिखा था कि आप और आपके पॉलिटिकल मास्टर को इस बात का पूरा एहसास है कि 14 अगस्त को एक सीएम की कितनी व्यस्ता होती है. बावजूद इसके सिर्फ हमारी प्रतिष्ठा को आधात पहुंचाने के लिए 14 अगस्त की तिथि को चुना गया. यह एक निर्वाचित सरकार और झारखंड की प्रतिष्ठा को आधात करने का सुनियोजित कदम है. अपने पॉलिटिकल मास्टर के दवाब में आपकी एजेंसी लम्बे समय से हमें टारगेट कर रही है. जबकि हमारे द्वारा अपनी सभी परिसंपत्तियों का ब्योरा पहले ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी को दिया जा चुका है, बावजूद इसके यदि आपको किसी और दस्तावेज की जरुरत है तो उसकी मांग की जा सकती है, उसे उपलब्ध करवा दिया जायेगा.
नाजूक मोड़ पर जा सकता है यह संघर्ष
साफ है कि ईडी को भेजे गये पत्र में सीएम हेमंत की भाषा काफी तल्ख थी और इससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह और भी नाजूक मोड़ पर जा सकता है, सीएम हेमंत पहले ही इस मामले में कानून राय लेने की बात कह चुके हैं. इस बीच इस दूसरे समन से संर्घष और भी तेज होता दिख रहा है.
15 सितम्बर को मिलने वाला है ईडी को नया मास्टर
यहां यह याद रखने की जरुरत है कि ईडी निदेशक के रुप में संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितम्बर को समाप्त हो रहा है, उसके बाद ईडी को एक नया मास्टर मिलेगा और यह भी कि ईडी और दूसरी केन्द्रीय एजेंसियों पर विरोधी दलों को परेशान करने के आरोपों से सुप्रीम कोर्ट भी अवगत है, बहुत हद तक उसकी नजर इन एजेंसियों के क्रियाकलाप पर बनी हुई है.
इंडिया की मुम्बई बैठक में सीएम हेमंत के समन पर बनायी जा सकती पलटवार की रणनीति
और अंतिम बात यह कि सितम्बर के पहले सप्ताह में मुम्बई में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. साफ है कि उक्त बैठक में अब ईडी समेत दूसरी सभी केन्द्रीय एजेंसियों पर भी चर्चा होगी और इसके काट की रणनीति पर भी विचार किया जायेगा, बहुत संभव है कि उसी बैठक में अब सीएम हेमंत की अगली रणनीति को तैयार किया जायेगा.
4+