टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हाल के दिनों में देश में ED की चर्चा खूब जोर शोर से है. एक तरफ जहां कई राज्यों में ED की दबी से राजनेताओं में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आखिर जो ED भ्रष्टाचार को मुक्त करने का एक संकल्प लेकर निकल रही है और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसे में जब उसी के अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप हो जाए तो फिर जनता और लोगों की उम्मीदों का क्या होगा. मालूम हो कि ED एक ऐसी संस्था बनाई गई थी जो खुद किसी भी मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तारी तक कर सकती है. जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं उनमें ED का खौफ देखा जाता है, लेकिन राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया जिससे तमाम लोग हैरान कर दिया है. जहां राज्य की ACB ने ईडी के एक अफसर को रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया है.
जांच में पकड़ा गया ऑफिसर
इस मामले में बताया जा रहा है की ED के अधिकारी पर यह आरोप है कि उसने 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. और यह रिश्वत कार्रवाई नहीं करने के एवज में ली गई थी. इसके बाद जांच में यह पूरा ट्रैप पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि चिटफंड के जुड़े मामले में कार्रवाई होनी थी इसी के लिए रिश्वत ली गई ताकि इस पर कोई कार्यवाही ना हो और गिरफ्तारी से भी बचाया जाए. जिसकी शिकायत राज्य की एसबी को मिली. मामले के संज्ञान में आते ही इसे गंभीरता से लेते हुए ऑफिसर को हिरासत में ले लिया गया. वहीं फिलहाल ऑफिसर से पूछताछ जारी है.
4+