रांची (TNP Desk) : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ईडी आज पूछताछ करेगी. ईडी ने दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से जब्त कार के सिलसिले में पूछताछ के लिए सांसद धीरज साहू को समन भेज कर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.
गुरुग्राम में ईडी ने मारा था छापा
कोलकाता में प्रेमनाथ अग्रवाल के गुरुग्राम स्थित एक आलीशान फ्लैट पर कुछ दिन पहले ईडी ने छापेमारी की थी. अग्रवाल ने इसे अपना कार्यालय बताया था, जबकि वहां मौजूद केयर टेकर ने फ्लैट को सांसद धीरज साहू का बताया था. अग्रवाल के बेटे योगेश ने दिल्ली से कार जब्त होने के बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था.
सांसद से व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में लेंगे जानकारी
इस व्हाट्सएप ग्रुप से मिली जानकारी और गुरुग्राम स्थित फ्लैट से जब्त दस्तावेज के मद्देनजर सांसद को समन जारी किया है. ईडी ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेज कर नौ फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. शुक्रवार को उस से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान उसकी और पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और संपत्ति से संबंधित सवाल पूछे गये. व्हाट्सएप मैसेज को दिखा कर उससे सवाल पूछे गये.
आज फिर विनोद सिंह से होगी पूछताछ
विनोद सिंह को ईडी ने शनिवार यानि आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. शुक्रवार को हुई पूछताछ के दौरान उसने व्हाट्सएप मैसेज से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिये. जबकि, कुछ को टालने की कोशिश की. पूछताछ के बाद शुक्रवार देर शाम ईडी ने उसे छोड़ दिया और शनिवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं, ईडी ने शुक्रवार को पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का मोबाइल फोन का डाटा जांच के लिए लिया.
4+