कैमूर(KAIMUR): कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के ससना पैक्स चुनाव के दौरान एक घर में घुसकर पुलिस ने तोड़-फोड़ किया है. इस तांडव का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अप आला अधिकारी जांच का हवाला देकर इस मामले से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे है.
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को कुदरा थाना क्षेत्र के ससना पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान बूथ के अंदर घुसकर हंगामा किया जा रहा था. जिन्हे खदेड़ते हुए पुलिस पहुंची. जिसके बाद घर में घुस कर तोड़ फोड़ कर दिया.
वायरल सीसीटीवी फुटेज मामले पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने 30 नवंबर शनिवार को बताया कि ससना पंचायत में पैक्स इलेक्शन के वोटिंग के दौरान असामाजिक तत्व द्वारा बूथ में जबरदस्ती घुसने का मामला सामने आया था. जिसमें सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सबको खदेड़ा गया. उसी क्रम में असामाजिक तत्वों ने पत्थर चलाया था जिसके सत्यापन के लिए पुलिस टीम गई थी. जिसमें कुछ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. जो पुलिस कर्मी या पदाधिकारी दोषी होंगे उसपर कार्यवाही की जाएगी.
4+