शराब के नशे में धुत सब इंस्पेक्टर कोर्ट में कर रहा था हंगामा, हुआ गिरफ्तार


शेरघाटी(SHERGHATI): गुरुवार को शेरघाटी कोर्ट के एसीजेएम के चेंबर में घुसकर एक सब इंस्पेक्टर को शराब पीकर हंगामा करना उस समय महंगा पड़ गया जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया और उसे कोर्ट के लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद सूचना मिलते ही अमस थाने के एसएचओ अरविंद किशोर कोर्ट पहुंचे और सब इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा को ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई जिसमें अल्कोहल सेवन करने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसएचओ ने शराबी एसआई को गिरफ्तार कर लिया और जीप में बैठाकर लेकर चले गए. 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर शेरघाटी थाने में पोस्टेड पवन कुमार मिश्रा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंचा और एसीजेएम विमल इंदु कुमार के चेंबर में घुस गया. जहां उसने शराब के नशे में पेशकार व अन्य कर्मियों से बत्तमीजी की. इतना ही नहीं शराब के नशे में हंगामा करने लगा और उसने कोर्ट के काम में बाधा भी डाला. इसके बाद एसीजेएम के निर्देश पर कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मी ने शराबी सब इंस्पेक्टर पीके मिश्रा को दबोच लिया और कोर्ट के लॉकअप में बंद कर दिया. फिर थाने को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस कोर्ट पहुंची और शराबी एसआई को गिरफ्तार कर लिया. इधर कोर्ट हाजत में एसआई के बंद होने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.
4+