टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रक्षा क्षेत्र में प्रमुख शोध कार्य करने वाले संगठन डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी (DRDO) के वैज्ञानिक ने ऐसा काम किया जिसे सुनकर हर भारतीय को गुस्सा आ जाएगा. इस वैज्ञानिक ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को रक्षा क्षेत्र से जुड़ी खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसके बाद इस वैज्ञानिक को एटीएस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है.
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी करा रहे थे मुहैया
महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों के अनुसार प्रदीप कुरूलकर नामक वरीय वैज्ञानिक डीआरडीओ में महत्वपूर्ण दायित्व निभाते हैं. उन पर यह आरोप है कि वह हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराते हैं. यह बताया गया है कि व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से प्रदीप कुरूलकर डीआरडीओ की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी है.
ये वैज्ञानिक पाकिस्तान की एक हसीना के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आए और उनसे अन्य तरह की बातों के अलावा डीआरडीओ के गुप्त दस्तावेज भी शेयर किए. एटीएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया कि पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी पीआईओ के लोगों ने खूबसूरत लड़की के माध्यम से इस वैज्ञानिक को अपने जाल में फंसाया और बाद में उनसे डीआरडीओ के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विवश किया. यह देशद्रोही कृत्य है. देश के दुश्मनों के साथ इस तरह की खुफिया जानकारी शेयर करना काफी गंभीर मामला माना गया है. रक्षा मंत्रालय के इंटेलिजेंस को इस संबंध में इनपुट्स मिले थे. इसके आधार पर एटीएस ने इस वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार वैज्ञानिक से पूछताछ की जा रही है.
4+