पटना(PATNA):बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की इन दिनों खुशियों का ठिकाना नहीं है. खुशी हो भी क्यों ना एक तरफ बेटे चेतन आनंद की सगाई की खुशी तो वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन की रिहाई 26 अप्रैल को होने की खुशी एक साथ मिली है.
आनंद मोहन ने पत्नी लवली संग नीतीश का किया स्वागत
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सोमवार की शाम शाही अंदाज में सगाई हुई. पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन ने आयुषी को अंगूठी पहनाई. और सात जन्मों तक साथ रहने का कसम खाया. इस समारोह मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ तमाम नेता सगाई में पहुंचे. आनंद मोहन ने अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ नीतीश कुमार का स्वागत किया. और नीतीश कुमार ने स्टेज पर जाकर चेतन आनंद और उनकी होने वाली पत्नी को आशीर्वाद दिया.
शाही अंदाज में हुई सगाई
आपको बताएं कि नाव को फूल से सजाया गया था. नाव पर सफेद रंग के फूल के बीच चेतन और आयुषी की जोड़ी कमाल लग रही है. चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी सिंह वैशाली के राघोपुर की रहने वाली हैं. फिलहाल आयुषी का पूरा परिवार पटना में ही रहता है. काफी अरसे से आनंद मोहन के परिवार से जुड़ा हुआ है. आयुषी एमबीबीएस के बाद एमडी कर रही हैं.
4+