टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बरसात के दिनों में जहरीले सांपों का खतरा काफी बढ़ जाता है, क्योंकि बिल में पानी भर जाने की वजह से सांपों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है, तो वहीं उमस वाली गर्मी से परेशान होकर भी सांप बिल से बाहर निकलकर लोगों के घरों या मोहल्लों में घुस जाते है, वहीं लोगों से उनका जैसे ही सामना होता है अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को काट लेते है.जिससे लोगों की जान तक चली जाती है.
भूलकर घर के आस पास ना लगायें ये पेड़ पौधा
बरसात में लोगों को इन जहरीले सांपों से बचने के लिए तरह-तरह की सावधानियां बरतते है, ताकि उनके घरों या मोहल्लों में सांप ना घुसे, लेकिन जाने अनजाने में लोग कई ऐसी गलतियां कर बैठते जिससे सांप उनके घरों की ओर आकर्षित होते है, और चले आते है.आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़ पौधों के बारे में बतायेंगे जिनको घरों के आस पास बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए, वे पेड़ पौधे कौन से आईए जानते है.
बरसात में जंगल झाड़ियों को करें साफ
आपको बताये कि कुछ सांपों को कुछ खास तरह के पेड़ पौधे पसंद होते है, क्योंकि इसकी सुगंध इन जहरीले सांपों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करती है.सांपों जहां भी इस सुगंध को महसूस करते है खींचे चले जाते है, और इसके आस पास ही डेरा जमा लेते है.वहीं घने घासों या झाड़ियों में भी सांपों को कीड़े मकौड़े भोजन के रुप में मिल जाते है, तो वहीं छुपने की अच्छी जगह भी मिल जाती है, जिसकी वजह से ये इसमे छुपकर बैठ जाते है.इसलिए घर के अगल बगल बरसात के दिनों में जंगल झाड़ियों को साफ करके रखना चाहिए.
चंदन का पेड़ सांपों को है पसंद
वहीं चंदन का पेड़ भी सांपों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल है, क्योंकि इसकी सुगंध काफी अच्छी होती है, तो वहीं इसका पेड़ काफी ठंडा होता है, जिससे सांप इस पेड़ से सिमटे रहते है, तो वहीं इसकी सुगंध को पाकर कहीं से भी खींचे चले आते है.इसलिए घर के आस पास चंदन का पेड़ कभी नहीं लगाना चाहिए.
सरु का पेड़ सांपों को करता है आकर्षित
वहीं सरू का पेड़ भी सांपों को काफी पसंद होता है, क्योंकि इस पेड़ की पत्तियां मोटी होने की वजह से जहरीले सांप आसानी से छिपकर शिकार का इंतजार करते है.इसलिए इस पेड़ के आस पास भी सांप छिपे रहते है, यदि आपके घर के आस पास सरु का पेड़ है, तो आपको सतर्क रहना चाहिए.
जैस्मिन का पौधा
आपको बताये कि जैस्मिन फूल की सुगंध काफी तेज होती है, वहीं सांपों को ये काफी ज्यादा पसंद भी होती है, जिसकी वजह से ये सांपों को आकर्षित करती है. वहीं पौधा घना होने की वजह से सांप इसके अगल बगल डेरा जमा लेते है, इसलिए यदि आपके घर या बागान में जैस्मिन का पौधा है, तो इस पर जरुर नजर रखें.
नींबू और संतरा के पेड़ के पास सांपों का रहता है डेरा
वहीं नींबू और संतरे का पेड़ भी सांपों को काफी आकर्षित करता है, क्योंकि इसके आस पास सांपों को उनका भोजन जैसे चूहे, कीड़े, मकौड़ें मिल जाते है, इसलिए यदि आपके घर या आंगन में खट्टे फलों के पेड़-पौधा है, तो बरसात में सावधान रहिये.वहीं अनार का पौधा भी सांपों को काफी पसंद होता है.
4+