पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भूल से भी ये चीजें किसी को न दें, वरना बढ़ सकती हैं परेशानी


TNP DESK- हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. पौष मास में आने वाली पुत्रदा एकादशी संतान सुख, परिवार की समृद्धि और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए की जाती है. लेकिन इस बार लोगों में कन्फ्यूजन है कि ये एकादशी किस दिन मनाई जाएगी. वैदिक पंचांग के मुताबिक पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 30 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर होगा. वहीं इसके साथ ही एकादशी तिथि का अंत 31 दिसंबर को सुबह 05 बजे होगा. ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर को होगा. वहीं वैष्णव संप्रदाय के लोग 31 दिसंबर को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखेंगे. इस दिन व्रत, पूजा और दान का विशेष विधान है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजों का दान इस दिन वर्जित माना गया है. कहा जाता है कि इन वस्तुओं का दान करने से पुण्य की बजाय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इन चीजों का न करें दान
काले तिल या काली वस्तुएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन काले तिल, काले कपड़े या काली वस्तुओं का दान करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
नमक का दान
कुछ शास्त्रों के अनुसार एकादशी पर नमक का दान करने से पारिवारिक तनाव और आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं.
चमड़े से बनी वस्तुएं
जूते, बेल्ट या अन्य चमड़े की वस्तुओं का दान इस दिन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह व्रत की शुद्धता को प्रभावित कर सकता है.
खट्टे पदार्थ
इमली, अचार या अधिक खट्टे खाद्य पदार्थों का दान भी इस दिन वर्जित बताया गया है.
प्लास्टिक या लोहे की चीजें
इस दिन लोहे की वस्तु, प्लास्टिक या चाकू-कैंची जैसी नुकीली चीजें दान नहीं करनी चाहिए. इससे कामों में बाधा आती है.
क्या करें दान?
पौष पुत्रदा एकादशी पर फल, दूध, वस्त्र, तिल (सफेद), चावल, गेहूं, घी और जरूरतमंदों को भोजन कराने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.
4+