टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभी गर्मियों का मौसम चल रह है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. इस सीजन में अपनी सेहत का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. खासकर अपने शरीर को हाईड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों में डिहाइड्रेशन की समस्या होती है. ऐसे में डॉक्टर लोगों को सलाह देते हैं कि वो गर्मियों के मौसम में कुछ चीजों का बिल्कुल भी सेवन ना करें. या फिर कुछ चीजें ऐसी है जिसे सीमित मात्रा में ही पिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके शरीर में इसका साइड इफेक्ट देखने को मिलेगा.
इस लिस्ट में पहला नाम कॉफी का आता है. आजकल ज्यादातर लोग कॉफी पीना ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर ऑफिस में लोग अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए भी कॉफी का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप गर्मियों के मौसम में ज्यादा कॉफी पिएंगे तो इससे आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है. कॉफी में कैफीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है.
वहीं कई लोगों को चाय कफी पसंद होती है. चाय के बिना उनके दिन की शुरुवात ही नहीं होती है. तो हम आपको बता दें कि अगर आप भी गर्मियों में चाय का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि गर्मियों में चाय के सेवन से आपके शरीर में काफी साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इसमें भी कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है जो आपके शरीर को डिहाइड्रेट कर सकती है. वहीं ज्यादा चाय पीने से शरीर में पेशाब की मात्रा भी ज्यादा बनती है जो आपके शरीर को डिहाइड्रेट कर सकता है. तो ऐसे में अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो जरूरत है कि आप गर्मियों के मौसम में चाय से थोड़ी दूरी बना कर ही रखें.
इसी के साथ गर्मियों के मौसम में जब आप कही बाहर से आते हैं तो अक्सर कुछ ठंडा पीने की तलब होती है. लोग खुद को ठंडा रखने के लिए तरह-तरह के सोडा ड्रिंक्स पीते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये सोडा ड्रिंक्स आपके शरीर के लिए हानिकारक भी हैं. सोडा वाटर में कार्बन के साथ अधिक मात्रा में फास्फोरिक एसिड होता है जो हार्ट और किडनी की बीमारियों का कारण बनता है. ऐसे में आप गर्मियों के मौसम में ज्यादा सोडा ड्रिंक्स पीना अवॉइड कर सकते हैं. और अपने आप को गर्मी के मौसम में बी फिट रख सकते हैं.
नोट: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से सलाह लें.
4+