VIRAL POST: सोशल मीडिया पर ट्रेंड का गंदा नाच!फेमस होने के चक्कर में माँ-बेटे ने पार कर दी हद, वीडियो देख शर्म से झुक जाएगी निगाहें


TNPVIRAL: दुनिया सोशल मीडिया के जमाने में सारी हद को पार रही है. सभी मन में बस फेमस होने का खुमार चढ़ा हुआ है. इसके लिए किसी तरह का अश्लील कंटेन्ट बनाने को तैयार है. अब हाल ऐसा हो गया है कि कंटेन्ट के चक्कर में माँ ने अपने बेटे के साथ ही रील बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद रील्स पर व्यू भी आने लगा. लेकिन लोग इसे शलीलता की हद बता रहे है.
माँ - बेटे क़ी रील्स के नाम पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता का दौर जारी है। लगातार ऐसी वीडियो सामने आ रही है।#viralvideo #viral2024 #viralshort pic.twitter.com/mWKmnppcr7
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) October 29, 2024
हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई भी किसी हद तक गिरने को तैयार है. रील्स बना कर फेमस होने का ऐसा भूत चढ़ा है कि रिश्ते को भी भूल कर अश्लीलता की सारी हद पार रहे है.
अब सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लील रील्स और शॉर्ट्स को लेकर लोग भारत सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे है. साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कोई ऐसी हरकत करने से पहले कई बार सोचे की अगर गलत वीडियो बनाया.तो कार्रवाई हो सकती है.
4+