टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी का एक मानवीय चेहरा और दरियादिली देखने को मिली. CM ममता बनर्जी ने एक बीमार फोटो पत्रकार को अस्पताल जाने के लिए खुद अपनी कार दे दी और खुद बाइक से लौटी.दरअसल, कोलकाता में दिल्ली के महिला पहलवानों के समर्थन के लिए ममता बनर्जी ने कैंडल मार्च निकाला था. इस दौरान एक फोटो पत्रकार का स्वास्थ्य खराब हो गया. इसके बाद कार्यक्रम खत्म होने के बाद ममता ने अपनी कार उस पत्रकार को दे दी औऱ खुद मोटरसाइकिल से चली गई.
महिला पहलवानों के समर्थन पर कैंडल मार्च
ममता बनर्जी बुधवार और गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरी थी. सबसे पहले गोस्था पाल की प्रतिमा के नीचे विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान एक प्रमुख समाचार पत्र फोटो पत्रकार नीचे गिर गए. इसके बाद ममता बनर्जी ने उन्हें पानी पिलाया और अपनी कार से अस्पताल भिजवाया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद ममता खुद इलेक्ट्रिक बाइक से गई.
4+