रांची(RANCHI): कांग्रेसी नेता राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर चौथे दिन भी जारी है. रांची,ओडिसा और बंगाल में करीब पाँच ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश जारी है. इसमें अबतक तीन सौ करोड़ रुपये नगद का आकड़ा पार कर चुका है. साथ ही रांची के ठिकानों से तीन बैग सोना चांदी मिलने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन पैसा बरामद होने के बाद इस पूरे छापेमारी पर ED की भी नजर है. संभवत इस छापेमारी के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच ED कर सकती है. यह मामला आय से अधिक संपत्ति का बनता दिख रहा है.
बड़ी टीम रेड में शामिल रेड
बता दे कि राज्यसभा सांसद के लोहरदगा आवास पर छापेमारी खत्म हो गई है. सूचना है कि लोहरदगा से भी कई अहम दस्तावेज आयकर विभाग को हाथ लगे है.अब बरामद दस्तावेज की गहन जांच अधिकारी कर रहे हैं. इसके अलावा रांची के रेडियम रोड स्तिथ आवास से भी करोड़ों के आभूषण मिले हैं. इसके अलावा कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल उपकरण को जब्त किया है. रांची के रेडियम रोड और ओडिसा में अब भी छापेमारी जारी है. अब यह कितनी लंबी चलेगी यह कहना जल्द बाजी होगी. फिलहाल एक बड़ी टीम इस पूरे रेड में शामिल है.
चार दिन में भी नहीं गिनती हो सकी पूरी
ओडिसा के सम्बलपुर में चल रही छापेमारी में तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक बरामद हो चुके है. अभी भी नोटों की गिनती जारी है. फिलहाल उम्मीद है कि शनिवार यानि आज शाम तक नोट की गिनती पूरी हो सकती है.अब तक तीन सौ करोड़ का आकडा पहुँच गया है अभी कितना आगे जाएगा यह बताना मुश्किल है. जितने पैसे की गिनती हुई उसे ट्रक से आयकर विभाग के दफ्तर ले जाया गया है. इससे अंदाजा लगाना साफ है कि किस तरह से पैसे रखे गए हैं. एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है दावा किया जा रहा है कि तीस से अधिक अलमीरा में पैसे रखे गए है.
कहां मिला पैसा
ओडिसा के बालंगीर स्तिथबलदेव साहू एंड ग्रुप कंपनी के दफ्तर से 150 करोड़ से अधिक सम्बलपुर के कॉर्पोरेट ऑफिस से 150 करोड़ नगद जब्त हुआ है. इसके अलावा रांची और लोहरदगा में धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से कई संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये गए है. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के रिस्तेदारों के नाम ओडिसा में शराब की कई कंपनियां है. इसमें डिस्टलरी प्रा. लिमिटेड, बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड,क्वालिटी बटलर्स प्रा. लिमिटेड, और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद विजय प्रसाद वेबरेज प्रा. लिमिटेड का नाम शामिल है.
कौन है धीरज साहू
धीरज साहू झारखंड से राज्यसभा के सांसद है. वह तीसरी बार सांसद चुने गए है. राजनीति के अलावा धीरज साहू के परिवार का पुराना कारोबार है. शराब का कारोबार भी धीरज साहू के पिता के समय से ही चलता आ रहा है. मूल रूप से यह झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले हैं. अधिकतर कारोबार ओडिसा में चलता है. साथ ही झारखंड में कई बड़े कारोबार में इनका हिस्सा होने का दावा किया जाता है.
4+