धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़े लूटपाट करने वाले 6 अपराधी, ट्रकों को बनाते थे निशाना

रांची(RANCHI): धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों लूटपाट की नियत से एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी पर किए गए हमले के मामले ने पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. दरअसल, केन्दुआडीह थाना अन्तर्गत गोधर कुसुन्डा पेट्रोल पम्प के पास काली बरती मोड़ में उक्त आरोपियों ने 30 दिसंबर को लूटपाट की नियत से एक ट्रक ड्राइवर व ट्रक के खलासी को गोली मारकर फरार हो गए थे. जिसके बाद केन्दुआडीह थाना में मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही थी. मामले की छानबीन के लिए धनबाद उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया था.
इस मामले में पुलिस ने गौतम भुईयां उर्फ भदुआ (19 वर्ष) राहुल मोदी उर्फ छैला (19 वर्ष) सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटु (22 वर्ष) कल्लु पासी (19 वर्ष) सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम (26 वर्ष) विधि विरुद्ध बालक (निरुद्ध) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी सुजीत कुमार पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, सभी आरोपियों के खिलाफ लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट व कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
4+