भगवान की भक्ति में भक्त ने काट डाला 1500 सौ फीट ऊंचा पहाड़, छेनी हथौड़ी से काटकर मंदिर जाने के लिए बनाया रास्ता

पत्नी के लिए पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले माउंटेन मैन दशरथ मांझी को पूरी दुनिया जानती है. उनकी ही डगर पर चलकर गनौरी पासवान ने पत्नी संग मिलकर आस्था में छेनी-हथौड़ी से चट्टान को काटकर 1500 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी तक सीढ़ियां बना दी. पहाड़ पर योगेश्वर नाथ मंदिर है, जहां तक पहुंचने के लिए अब दो तरफ से आसान रास्ता बना दिया. माउंटेन मैन को अपना आदर्श मानने वाले गनौरी पासवान ने आठ वर्षों में लगभग 400 सीढ़ियां बना दी. सपरिवार मिलकर गनौरी पासवान ने यह मिसाल कायम की है.

भगवान की भक्ति में भक्त ने काट डाला 1500 सौ फीट ऊंचा पहाड़, छेनी हथौड़ी से काटकर मंदिर जाने के लिए बनाया रास्ता