मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर से पूरा इलाका दहल गया. घटना देर रात की है. पारू थाने क्षेत्र के रामपुर केशो उर्फ मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज कुमार साहनी किसी कार्य से बसंतपुर चौक पर आए थे. रविवार की देर रात बसंतपुर चौक पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर पंकज सहनी की हत्या कर दी. सरेआम बीच चौक पर गोलियों की आवाज सुनकर लोग जमा हो गए और भीड़ ने हत्यारे को भी पीट-पीटकर मार डाला. हत्यारे का एक सहयोगी भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की फोन कर घर से बुलाया गया था और गोली मारकर हत्या कर दी गईं. हत्या के कारणों का पता नहीं है.
4+