रांची(RANCHI): 'द केरल स्टोरी' की धूम देश ही नहीं दुनिया में हो रही है. पैनइंडिया रिलीज के बाद लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं.शनिवार और रविवार को जबरदस्त रिस्पांस देखा गया. केरल राज्य में एक संगठित गिरोह के द्वारा किस प्रकार से लड़कियों को आतंकी संगठन तरह- तरह का प्रलोभन देकर आईएसआईएस के पास भेजते हैं, यही सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म आज लोकप्रिय हो रही है.
द केरल स्टोरी को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी यह फिल्म खूब चली. लोगों ने इस पर बयान बाजी भी बहुत की. भाजपा के नेता इस फिल्म को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमलावर हैं उधर कांग्रेस इस फिल्म को भाजपा का एक प्रोपेगेंडा फिल्म बता रही है. इस फिल्म को लेकर भाजपा पूरे देश में एक तरह से एंटरटेनमेंट कैंपेन चला रही है. झारखंड में भी फिल्म 'द केरल स्टोरी' कहानी बना रही है. भाजपा के नेता इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बताकर सभी लोगों को देखने का आग्रह कर रही है. अब इस फिल्म को झारखंड में टैक्स फ्री करने की भी मांग उठी है.भाजपा के रांची से सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की.सांसद संजय सेठ ने कहा है कि यह फिल्म सभी लड़कियों को देखना चाहिए. खासकर वे लड़कियां जो अपने प्रोफेशन को लेकर बाहर में शिक्षा या ट्रेनिंग करना चाहती हैं. यह फिल्म गार्जियन के लिए भी है जो अपनी बच्चियों को बाहर भेजते हैं. यह फिल्म समाज को जागरूक करने के लिए संदेश देती है.
अब हम जानते हैं सत्ता पक्ष के लोगों की क्या है प्रतिक्रिया
राज्य में हेमंत सरकार का नेतृत्व करने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा कहता है कि यह एक एजेंडा के तहत फिल्म बनी है. समाज में नफरत फैलाने के मकसद से इसका प्रमोशन किया जा रहा है. एक राज्य को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि केरल ही क्यों गुजरात में हजारों लड़कियां गुमशुदा हो गई हैं, उनके बारे में फिल्म क्यों नहीं बनती. कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह फिल्म केरल को बदनाम करने की नीयत से भाजपा के इशारे पर बनाई गई है.इससे समाज में बिखराव होगा.
हम आपको बता दें कि द केरल स्टोरी पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले ही दिन इसने 8 करोड़ से अधिक की कमाई की. अब तक की कमाई यानी 3 दिनों की कमाई 25 करोड़ है. यह भी आपको जानना चाहिए कि इस फिल्म को बनाने में मात्र 40 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. सुदीप्तो सेन इस फिल्म के निर्देशक हैं. यह फिल्म नर्सिंग की पढ़ाई करने केरल गई अदा शर्मा नामक युवती के साथ घटित सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म के अंत में 3 पीड़ित लड़कियों या उनके परिवार के लोगों का इस संबंध में बयान भी दिखाया गया है. वैसे यह कहा जा रहा है कि द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. रांची के सांसद संजय सेठ ने भी तर्क देते हुए इस फिल्म को झारखंड में टैक्स फ्री करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.
4+