Delhi Election Results 2025: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को मिली करारी हार, 3182 मतों से भाजपा की हुई जीत

टीएनपी डेस्क: दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल को सबसे बड़ा झटका लगा है. अरविंद केजरीवाल हॉट सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 3182 मतों से केजरीवाल को पछाड़ दिया है. बता दें की, 4 विधानसभा चुनाव में पहली बार केजरीवाल हार गए हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया को भी करारी हार मिली है. आम आदमी पार्टी के दोनों ही बड़े चेहरों के हारने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.दूसरी तरफ भाजपा जश्न मना रही है. कार्यालय में मिठाइयां बांट रही हैं. जय श्री राम नारे लगाए जा रहे हैं.
4+