हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर में में बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस अब डिजिटल क्रिएटर के साथ रिल बनाने में व्यस्त हो गई है थाने परिषद में घुसकर डिजिटल क्रिएटर पुलिस कर्मी के साथ बैठकर उसके आगे खड़े होकर खूब दिल बना रही है जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से आप वायरल भी हो रहा है.
दरोगा जी कर रहे है ‘हाय-हेलो’
सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार की डीजीपी विनय कुमार के द्वारा पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होने की बात कही जाती है लेकिन क्या पुलिस अब पब्लिक फ्रेंडली के नाम पर डिजिटल क्रिएटर के वीडियो में है हेलो करते नजर आएगी. पुरा मामला वैशाली थाना परिसर से इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. इन वीडियो में एक महिला डिजिटल क्रिएटर थाना परिसर के अंदर अलग-अलग तरह से रील बनाती नजर आ रही है, जिस पर अब सवाल उठने लगे है.
“आप मुझे धक्का मारेंगे तो धक्का मार कर जाइए”
वायरल पहले वीडियो में दिखाया गया है कि थाना परिसर में मौजूद एक महिला स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति से कहती है “आप मुझे धक्का मारेंगे तो धक्का मार कर जाइए” वहीं दूसरे वीडियो में वही महिला थाना परिसर में रील शूट करती दिखाई देती है, जहां कुछ दरोगा जी कुर्सी पर बैठे हैं और उनसे कैमरे के सामने ‘हाय-हेलो’ करवाया जा रहा है. तीसरे वीडियो में महिला किसी से बातचीत करती नजर आती है, जबकि उसके पीछे पुलिस बल भी खड़ा दिखाई देता है.
वीडियो को थाना परिसर के अंदर शूट किया गया है
इन सभी वीडियो को थाना परिसर के अंदर शूट किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी विनय कुमार लगातार पुलिस को पब्लिक-फ्रेंडली व्यवहार अपनाने पर जोर देते रहे है लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पब्लिक-फ्रेंडली होने के नाम पर थाना परिसर को रील शूटिंग का मंच बना देना उचित है? अब पुलिस की इस “अत्यधिक फ्रेंडली” छवि को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है.देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस मामले पर क्या संज्ञान लेते है और महिला के फेसबुक अकाउंट पर थाने के कई और वीडियो भी मौजूद है.
4+